Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshहोगी जंग! इजरायल ने एक साथ ईरान, इराक, सीरिया पर बरसाई मिसाइल

होगी जंग! इजरायल ने एक साथ ईरान, इराक, सीरिया पर बरसाई मिसाइल

25 दिन बाद बदला: 100 वार प्लेन, F-35 फाइटर जेट ने 2000 किमी दूर टारगेट को धूल में मिलाया

इजरायल ने शनिवार को एक साथ तीन देशों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शनिवार तड़के ईरान पर भीषण हमला बोला। इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि ईरान के सैन्य ठिकानों समेत तेहरान और आसपास के शहरों पर बमबारी की गई है। इजरायल की लोकल मीडिया के अनुसार ईरान पर हमला करने के लिए इजरायली सेना ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। यरुशलम पोस्ट के अनुसार, ईरान में सैन्य ठिकानों पर शनिवार के हमलों में 100 से अधिक इजरायली विमानों ने हिस्सा लिया।

बंकर में नेतन्याहू इजराइल के पीएम ऑफिस ने एक तस्वीर जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और इजराइली सेना के जनरल तेल अवीव में किर्या सैन्य अड्डे के नीचे बंकर में बैठे हैं।

2000 किमी दूर से किए गए इस हमले में एफ-35 फाइटर जेट का इस्तेमाल कियागया है। इजरायल ने ईरान के साथ-साथ सीरिया और इराक में भी कई ठिकानों पर बमबारी की है। इस हमले में सीरिया के कुछ सैन्य ठिकानों के ध्वस्त होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। सीरिया की समाचार एजेंसी‘सना’ के मुताबिक शनिवार सुबह-सुबह इजरायल ने सीरिया के मध्य और दक्षिणी भागों में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। एजेंसी के मुताबिक सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसापास सैन्य ठिकानों पर इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स की तरफ से मिसाइलें दागी गईं। इनमें से कुछ को सीरिया की वायुसेना रोकने में कामयाब रही।

20 ठिकानों पर हमले, परमाणु और तेल क्षेत्रों पर अटैक नहीं
इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद पलटवार किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल ने रातभर में ईरान के 20 ठिकानों पर हमले किए। ईरान की मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, एनबीसी ने एक अज्ञात इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि इजरायल
ईरानी परमाणु ठिकानों या तेल क्षेत्रों पर हमला नहीं कर रहा है। उसका फोकस सैन्य ठिकानों पर है। इजरायली सेना ने भी पुष्टि की है कि वह सैन्य ठिकानों को टारगेट कर रहे हैं। अधिकारी के हवाले से कहा गया, हम उन चीजों को निशाना बना रहे हैं जिनसे हमें अतीत में खतरा था या भविष्य में खतरा हो सकता है।

ईरान ने सेना को दिया पलटवार की तैयारी का आदेश, एयरस्पेस बंद
खबर है कि इजरायली हमले के बाद ईरान ने अपने सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। हालांकि अंतराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक जवाबी कार्रवाई की सीमा काफी हद तक इजरायल के हमलों की गंभीरता और
नुकसान पर निर्भर करेगी। इस बीच ईरान और इजरायल ने अपने-अपने एयर स्पेस बंद कर दिए हैं। अलजजीरा के मुताबिक इसके अलावा इराक-सीरिया ने भी एयरस्पेस बंद कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments