Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshफिर भिड़ी लापरवाही की रेल : प. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में...

फिर भिड़ी लापरवाही की रेल : प. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा

 कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, 15 यात्रियों की मौत

कोलकाता –पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 15 लोगों के शव बरामद किए जा चुके थे, जबकि 25 घायलों को अस्पताल भेजा गया था। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों में एक लोको पायलट भी है। हालांकि, रेलवे ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

हादसे के बाद की तस्वीर

यात्रियों ने बताया

कई लोग मरे हैं खबर लिखे जाने तक पुलिस ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया जा रहा है कि दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं कुछ यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है। इसके चलते मृतकों की संख्या और ढ़ने की आशंका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments