बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार 11 जुलाई 2024 के शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर बढ़त के साथ अपने कामकाज की शुरूआत की। बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 245.32 अंक चढ़कर 80,170.09 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 78.2 अंक की बढ़त के साथ 24,402.65 अंक पर पहुंच गया। बुधवार को सेंसेक्स 80000 के रिकॉर्ड हाई से करीब 426.87 अंक फिसलकर 79,924.77 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 108.75 अंक के नुकसान के साथ 24,324.45 अंक पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर बढ़त पर हैं जबकि 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी के 50 में से 27 शेयर बढ़त पर हैं जबकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई का मार्केट कैप देखें तो इस समय 451.74 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है जिसमें बुधवार को बड़ी गिरावट देखी गई थी। बीएसई में कुल 3206 शेयरों में ट्रेडिंग देखी जा रही है जिनमें से 2113 शेयरों में तेजी बनी हुई है। 982 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है जबकि 111 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है। 140 शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर है और 11 शेयर निचले स्तर पर हैं। 112 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 63 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है।
शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, टीवीएस मोटर, पावर फाइनेंस, भेल, आईआरसीटीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जिंदल स्टील, इंडिया सीमेंट्स, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, टाटा पावर और सेल के शेयरों में बढ़त देखी गई। कॉलगेट, यूनाइटेड ब्रेवरीज, ग्लेनमार्क, आईजीएल, ग्रेल, नेस्ले, अरबिंदो फार्मा, सिटी यूनियन बैंक, बर्गर पेंट्स, डाबर इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बाटा इंडिया, जेके सीमेंट्स और ल्यूपिन के शेयर लाल निशान पर खुले।