कार कंपनियां इस साल ग्राहकों पर छूट की बौछार करने जा रही हैं। अगस्त में बिक्री 4.53 फीसदी घटने के बाद इस बार के त्योहारों में खरीदारों को आकर्षित करने के लिए और अधिक छूट देने की तैयारी की जा रही है। शीर्ष 13 कार कंपनियों ने इस साल अब तक जो औसत छूट दी है, वह पिछले पूरे साल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है। मगर बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां इस त्योहारी सीजन में 20,000 रुपए से लेकर 3.15 लाख रुपए तक छूट देने के लिए तैयार हैं।
मारुति सुजूकी, ह्युंडई मोटर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा कार्स जैसी कंपनियां छूट देने में सबसे आगे हैं। पिछले साल भी त्योहारी सीजन में विभिन्न मॉडलों पर 25,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक छूट दी गई थी, जो 2022 के मुकाबले 40 से 45 फीसदी अधिक थी। उद्योग के आंकड़ों के आधार पर साल 2023 में शीर्ष 13 कंपनियों द्वारा दी गई औसत छूट 34,630 रुपए थी, जो 2024 में अब तक बढ़कर 38,816 रुपए हो गई है। टोयोटा और होंडा ने इस साल अब तक अपनी छूट दोगुनी से ज्यादा कर दी है। टोयोटा द्वारा दी गई औसत छूट इस साल 140 फीसदी बढ़कर 49,914 रुपए हो गई, जबकि 2023 में यह 20,795 रुपए ही थी।
होंडा द्वारा दी गई छूट इस दौरान 120 फीसदी बढ़कर 15,412 रुपए से 33,930 रुपए हो गई। अन्य कंपनियों में फोक्सवैगन की छूट में पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी, टाटा मोटर्स की छूट में 64 फीसदी, ह्युंडई की छूट में करीब 50 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की छूट में करीब 29 फीसदी इजाफा दिखा है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार ग्रामीण मांग सुस्त होने से हाल में वाहनों की बिक्री घटी है। इसलिए बिक्री को रफ्तार देने के लिए इस त्योहारी सीजन में भारी छूट दी जा रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के नए अध्यक्ष सीएस विज्ञेश्वर ने कहा विभिन्न कंपनियों द्वारा भारी छूट दी जा रही है जो हाल के वर्षों में सबसे अधिक है। अक्टूबर में कई त्योहार आने वाले हैं और इसलिए यह वाहन कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना है।