शेयर बाजार में आज यानी 14 अक्टूबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज मेटल, आईटी और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं फँसज और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है।
एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है। हांगकांग के हैंग सेंग में 0.66% की गिरावट है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.01% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 10 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.97% चढ़कर 42,863 पर और नैस्डैक 0.33% चढ़कर 18,342 पर बंद हुआ। एस&पी 500 भी 0.61% बढ़कर 5,815 पर बंद हुआ। ठरए के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 11 अक्टूबर को 4,162.66 करोड़ के शेयर बेचे।
इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 3,730.87 करोड़ के शेयर खरीदे। हुंडई इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 15 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 17 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को बाजार में लिस्ट होंगे।