Monday, December 23, 2024
HomeBusinessशेयर बाजार: सेंसेक्स में 100 व निफ्टी में 40 अंक की गिरावट

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 100 व निफ्टी में 40 अंक की गिरावट

रुपया चार पैसा मजबूत होकर 83.62 प्रति डॉलर पर पहुंचा

बजट भाषण शुरू होने के बाद 23 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 40 अंक की गिरावट है, ये 24,469 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में फोकस रहेगा। चालू वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश होने से रुपया मंगलवार को शुरूआती कारोबार में चार पैसे मजबूत होकर 83.62 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.64 प्रति डॉलर पर खुला। शुरूआती सौदों में 83.62 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.44 पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों और अमेरिकी मुद्रा के अपने ऊंचे स्तर से नीचे आने से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली।

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन मामूली घटा है। बीएसई का एमकैप 447.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। जो सोमवार को 448 लाख करोड़ रुपये के पार था। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर तेजी पर हैं और 15 शेयर गिरावट पर हैं। एनटीपी टॉप गेनर है और 1.37 फीसदी चढ़ा है। एचसीएल टेक टॉप लूजर है और 0.78 फीसदी की गिरावट पर है।
एशियाई बाजार में मिक्स्ड कारोबार: एशियाई बाजार आज मिक्स्ड कारोबार कर रहे हैं। जापान के निक्केई में 0.20% की तेजी, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.12% की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% नीचे है। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 22 जुलाई को 3,444.06 करोड़ के शेयर खरीदे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments