सेंसेक्स 80100 और निफ्टी 24350 के पार पहुंचा
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती लौटी और हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले सोमवार को उतार- चढ़ाव भरे सेशन के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए। मंगलवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स अंकों की मजबूती के साथ 80100 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 24350 के पार निकल गया। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 178.97 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ
80,126.41 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 46.41 (0.19%) अंक चढ़कर 24,366.95 पर पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में एलटी फूड्स के शेय 11% तक मजबूत हुए जबकि मारुति सुजूकी के शेयर 3% उछले।
एमसीएक्स में तकनीकी समस्याओं के कारण नियमित समय 9 बजे के बजाय मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू हुआ।
कंपनी की ओर से उनकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। एमसीएक्स ने कहा, कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण ट्रेडिंग सेशन से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा करने में देरी हुई है। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई में 1.49% की बढ़त है। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.70% और शंघाई कंपोजिट में 0.27% की गिरावट है। अमेरिकी बाजार में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 31.08 (0.079%) अंक गिरकर 39,344 पर बंद हुआ। वहीं NASDAQ 50.98 (0.28%) अंक बढ़कर 18,403 पर बंद हुआ। फॉरेन
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 60.98 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2,866.79 करोड़ के शेयर खरीदे।
सेंसेक्स के 19 शेयरों में उछाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट बनी हुई है। मारुति के शेयर 4.77 फीसदी ऊपर हैं और टॉप गेनर्स बने हुए हैं। अडानी पोर्ट्स 1.45 फीसदी चढ़ा है और टाइटन 1.38 फीसदी चढ़े हैं। एमएंडएम 1.05 फीसदी और एलएंडटी 0.78 फीसदी की तेजी पर हैं। गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 0.55 फीसदी नीचे है और इंडसइंड बैंक 0.50 फीसदी गिरावट पर है।
निफ्टी के 28 शेयरों में उछाल
निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में उछाल है और 22 शेयरों में गिरावट है। मारुति यहां भी टॉप गेनर है और 4.75 फीसदी ऊपर है। अडानी पोर्ट्स 1.40 फीसदी, टाइटन 1.26 फीसदी, सिप्ला 1.25 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज 0.98 फीसदी की बढ़त पर है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.44 फीसदी फिसला है और इंडसइंड बैंक 0.54 फीसदी टूटा है। ओएनजीसी में 0.50 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.45 फीसदी और श्रीराम फाइनेंस में 0.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।