शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा
मंगलवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार जारी रहा। सेंसेक्स 8 अक्टूबर को करीब 400 अंकों की तेजी के साथ 81,350 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है, ये 24,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स व निफ्टी ने सुबह दिन के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की थी। सेंसेक्स सुबह 200 अंक की गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है।
आईटी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 81,050 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 218 अंक की गिरावट रही, ये 24,795 के स्तर पर बंद हुआ था। स्मॉल कैप 1,827 अंक गिरकर 54,117 पर बंद हुआ था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले छह कारोबारी सत्रों के दौरान 50,011 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे हैं, जिसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा 53,203 करोड़ रुपये की खरीदारी से हुई है। इसके बावजूद कमजोर सेंटिमेंट के कारण बाजार में 5.6 फीसदी की गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.20 फीसदी की गिरावट है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 7.38 फीसदी की गिरावट और चीन का शंघाई कम्पोजिट 4.81 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 7 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.94 फीसदी गिरकर 41,954 पर और नैस्डैक 1.18 फीसदी गिरकर 17,923 पर बंद हुआ। एस&पी 500 भी 0.96 फीसदी गिरकर 5,695 पर बंद हुआ।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO ओपन
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 10 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकते हैं। 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।