अगस्त 2024 से पहले इस बॉन्ड के उपलब्ध होने की भी संभावना नहीं
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। पिछले वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी और अंतिम सीरीज (67वां गोल्ड बॉन्ड) 21 फरवरी को सब्सक्राइबर्स को जारी किए गए। अगस्त 2024 से पहले इस बॉन्ड के उपलब्ध होने की भी संभावना नहीं है। लेकिन जिनके पास डीमैट अकाउंट हैं वे इस बॉन्ड को
सेकेंडरी मार्केट में खरीद सकते हैं। हालांकि फिलहाल ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड डिस्काउंट पर उपलब्ध नहीं हैं। एनएसई से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक सभी 64 गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी सोने के मार्केट प्राइस यानी 7,256 रु. से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है। आईबीजेए के अनुसार गुरुवार 11 जुलाई 2024 को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव 7,256 रु. प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। एमसीएक्स (टउ) पर भी फिलहाल सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 72,769 रु. प्रति 10 ग्राम यानी 7,277 रु. प्रति 1 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
सबसे ज्यादा प्रीमियम पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड
सबसे ज्यादा प्रीमियम पर 67वें गोल्ड बॉन्ड (SGBFEB32IV) यानी वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी सीरीज (2023-24 Series IV) को देखा जा रहा है। यह 7,256 रु. मार्केट प्राइस के मुकाबले 7,933.80 रु. प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह बॉन्ड 9% से ज्यादा प्रीमियम पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। इस सीरीज में डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम भी सबसे ज्यादा है। यह बॉन्ड 21 फरवरी 2032 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 21 फरवरी 2024 को 6,263 रु. प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था। फरवरी के बाद से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज लॉन्च नहीं की गई है। अगस्त से पहले इसके लॉन्च होने की उम्मीद भी नहीं है। जबकि सोने की कीमतों में आगे भी तेजी की संभावना बन रही है। इसलिए डीमैट अकाउंट होल्डर सेकेंडरी मार्केट में प्रीमियम पर भी गोल्ड बॉन्ड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि फिलहाल बॉन्ड डिस्काउंट पर नहीं हैं। जबकि बॉन्ड धारक फिलहाल कीमतों में तेजी के रुख के बीच गोल्ड बॉन्ड को सेकेंडरी मार्केट में बेचने को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं।