प्रमुख शेयर सूचकांकों ने सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की लेकिन विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 545.27 अंक चढ़कर 81,770.02 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 124.25 अंक की बढ़त के साथ 24,978.30 अंक पर रहा। हालांकि, जल्द ही दोनों सूचकांक मुनाफावसूली में फंस गए और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 136.52 अंक की गिरावट के साथ 81,060.86 अंक पर और निफ्टी 100.70 अंक फिसलकर 24,753.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एचडीएफसी बैंक के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई। कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई। कोटक मंिहद्रा बैंक के शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक गिरावट आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।
बीएसई, एनएसई में 1 नवंबर को होगा दिवाली ‘मुहूर्त कारोबार’
नई दिल्ली। प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई एक नवंबर को दिवाली पर 1 घंटे का विशेष ‘मुहूर्त कारोबार’ सत्र आयोजित करेंगे। यह नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक होगा। शेयर बाजारों ने कहा कि सांकेतिक कारोबार सत्र शाम छह से सात बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। यह सत्र नए संवत (दिवाली से शुरू होने वाला हिंदू कैलेंडर वर्ष) की शुरुआत का भी प्रतीक है। ‘मुहूर्त’ या ‘शुभ घंटे’ के दौरान कारोबार करने से हितधारकों के लिए समृद्धि और वित्तीय वृद्धि होती है। दिवाली पर बाजार नियमित कारोबार के लिए बंद रहेगा, लेकिन शाम को 1 घंटे के लिए स्पेशल विंडो खुली रहेगी।