माचलपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर जनसैलाब उमड़ा। सभी व्यापारियों व नगर वासियो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके जनाक्रोश रैली निकाली। सकल हिन्दु समाज के तत्वाथान मे सभी हिन्दु संघठन पुरानी कृषि उपज मंडी मे एकत्रित हुवे। कृषि उपज मंडी मे अतिथियों ने सभी हिन्दुओ को सम्भोदित कर बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे।
अत्याचार के बारे मे बताया तत्पश्चयात सभी हिन्दु समाजगण डीजे पर देशभक्ति के गीतों पर नारे लगाते हुवे पैदल मार्च कर उप तहसील कार्ययल पर हाथो मे काली पट्टी बांधकर बांग्लादेश मे हो रहे अत्याचार का विरोध प्रदर्शन करते हुवे नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़ इस महामहिम राष्टपति के नाम ज्ञापन सौपा। भारत हो या बांग्लादेश हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी जैसे नारे लगे। बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार, उनकी नृशंस हत्या, लूट और आगजनी के साथ हिन्दू बहन बेटियों के साथ अमानवीय कृत्य के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।सेकड़ो की संख्या में हिंदू समाज ने बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथियों और वहां की जिहादी सरकार के विरुद्ध हिन्दुओ पर अत्याचार बंद करने हेतु विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से हिन्दुओ की सुरक्षा की मांग सकल हिन्दु समाज ने की जिस पर नगर व क्षेत्र के हिन्दु व हिन्दु संघठन उपस्थित रहे।