लटेरी। मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया आयोजन का शुभारंभ चौरसिया पैलेस से हुआ जहां सेंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।यादव समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह में भव्य आतिशबाजी, सुंदर छबि स्वरूप श्री कृष्ण और महाकाल की झांकी, महाकाल और वृंदाबन की नगरी से आए कलाकार, डीजे, डोल नगाड़े, और आसमान में उड़ती चमक मनमोहक थी चल समारोह लटेरी के मुख्य मुख्य मार्गों से होता हुआ मंडी प्रांगण पहुंचा जहां प्रसादी वितरण के साथ चल समोरह का समापन हुआ चल समारोह का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।
“चल समारोह के लिए सज गई लटेरी”
आयोजन के पूर्व यादव समाज के युवाओ ने जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मने इसके लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष तैयारिया की गई ओर लटेरी के मुख्य मार्ग सिरोंज चौराहे से लेकर अशोक स्तंभ तक भगवा ध्वज सहित पताकाएं लगाई गई जिससे लटेरी की सुंदरता में चार चांद लग गए और इसी सुंदरता के बीच भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यह चल समारोह बड़ी धूम धाम से निकला और लटेरी के ग्रामीण क्षेत्रों से सेंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आए और श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का लाभ लिया
“”मटकी फोड प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन””
चल समारोह के बाद लटेरी बस स्टैंड पर युबाओ की टोली ने मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन रखा जिसमें मटकी फोड़ने बाली टीम नयानगर, आड़ापानी, कोलुआ पठार सहित कई ग्रामों की टीमो ने हिस्सा लिया और विजेता टीम को पुरुष्कृत भी किया गया मटकी फोड प्रतियोगिता देखने भी लटेरी के सेंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मोजूद हुए और प्रतियोगिता का आनंद लिया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे ग्राम कल्याणपुरा में भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन में भक्तों ने आनंद लिया और दही हांडी फोड़ कर ग्रामीणों में प्रसाद वितरण किया गया।