बड़वाह। बड़वाह से करीब 25 किमी दूर काटकूट के पास एक सड़क हादसे में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे महेश पिता हेमसिंह उम्र 60 वर्ष अपने ममेरे भाई काशीराम पिता छोटू उम्र 30 वर्ष जो देवास जिले के ग्राम पोटला के रहने वाले है
दोनो भाई रहने वाले थे दोनो किसी काम से बड़वाह आ रहे थे,इसी दौरान बाईक जंगली सूअर से टकरा गई।दुर्घटना के बाद दोनों घायल को बड़वाह सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।जहां से उन्हें इन्दौर रेफर कर दिया गया।घटना बड़वाह आ रहा था।महेश की बेटे की तबियत काफी खराब रहती थी।वह बड़वाह में किसी जानकार के पास तबियत संबंधी पूछताछ के लिए आ रहा था।तभी काटकूट चौकी से एक किमी दूर बड़वाह की और सड़क क्रास कर रहे जंगली सूअर से उनकी बाईक की जोरदार टक्कर हो गई।दोनो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलने पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस चालक आशीष चौरसिया उन्हें सिविल अस्पताल बड़वाह लाए।चिकित्सक डॉक्टर यशवंत इंगला ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया।सिर में गंभीर चोट आने पर दोनों को बड़वाह सिविल अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है।