नीट पेपर लीक में ‘मंत्री’ का नाम आने के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है। बिहार के उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीए ने सरकारी गेस्ट हाउस में आरोपी के लिए कमरा बुक कराया था। दूसरी ओर पेपर लीक मामले में गिरफ्तार एक आरोपी छात्र ने कबूल किया है कि उसे टेस्ट से एक दिन पेपर मिला था और टेस्ट में वही पेपर आया था।
पटना – ‘मेरा नाम अनुराग यादव (22 साल) है। मैं परिदा थाना हसनपुर, जिला समस्तीपुर का रहने वाला हूं। मैं अपनी सफाई का बयान बिना भय या दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाने में दरोगा तेज नारायण सिंह के समक्ष दे रहा हूं। मैं नीट की परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फूफा सिंकदर यादवेंदु नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। मेरे फूफा द्वारा बताया गया कि 5 मई 2024 को नीट की परीक्षा है। कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा की सेटिंग हो चुकी है। मैं कोटा से वापस आ गया और मेरे फूफा ने 4 मई 2024 की रात्रि में अमित आनंद, नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ दिया। यहां पर नीट की परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दिया गया। रात्रि में पढ़वाया और रटवाया गया। मेरा सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था । मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था, वही प्रश्न सही-सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया। मैंने अपना अपराध स्वीकार किया। यही मेरा बयान है।’ आरोपी छात्र ने यह बयान पुलिस में दर्ज कराया है। दूसरी ओर पेपर लीक मामले में ‘मंत्री’ नाम की एंट्री के बाद बिहार में सियासत गरम हो गई है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम के कहने पर ही पेपर लीक मामले में शामिल एक कैंडिडेट्स के लिए एनएचएआई के गेस्ट हाउस का दरवाजा खुला था।
NTA के खिलाफ MP सहित देश के 7 हाईकोर्ट में दायर हुई हैं याचिकाएं
अब तक मध्यप्रदेश सहित देश के 7 हाईकोर्ट में एनटीए के खिलाफ नीट पेपर लीक, मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स देने और स्कोर कार्ड के रिकॉर्ड के गड़बड़ी होने को लेकर याचिकाएं दायर की गईं हैं। 14 जून को एनटीए ने सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। अब तक सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने 4 अलग-अलग मामलों में एनटीए को नोटिस जारी कर दो हफ्तों में जवाब मांग चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में आज नीट यूजी एग्जाम कैंसिल करने को लेकर नई याचिका पर सुनवाई हो रही है। 49 छात्र और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कोर्ट से एग्जाम कैंसिल करने और सभी छात्रों के लिए एग्जाम कराने की अपील की है।
सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने पर सुनवाई, कई छात्र परेशान
कई छात्र नीट रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ऐसे भी कई छात्र हैं जो इस पक्ष में नहीं हैं। सीबीएसई के काउंसलिंग सेल पर ज्यादातर मामलों में किशोरों का आत्मविश्वास बुरी तरह खत्म होना सामने आ रहा है। कुछ छात्रों की स्थिति इतनी गंभीर है कि सेल के एक्सपर्ट द्वारा लगातार काउंसलिंग किए जाने के बाद उन्हें क्लिनिकल काउंसलिंग के लिए भीभेजना पड़ रहा है। छात्र पूछते हैं कि अब आगे करियर के लिए क्या करें? स्थित यह है कि नीट में 600 अंक लाने वाले भी हताशा के शिकार हो रहे हैं। सीबीएसई की लखनऊ ब्रांच की काउंसलर कुमुद श्रीवास्तव बताती हैं कि किशोरों की मानसिक स्थिति यह हो गई है कि वे अब पढ़ाई की जगह अपने परिवार की दयनीय स्थिति और संघर्ष को लेकर बात करना चाहते हैं। एक छात्र ने कहा यदि दोबारा परीक्षा हुई तो मनोबल टूट जाएगा। जहां गड़बड़ी हुई है, उन सेंटर पर दोबारा परीक्षा करवाना सही है।