सेगांव- पंचायती राज में स्वजल धारा योजना के अंतर्गत पेयजल समस्या को देखकर ग्राम पंचायत सेगाव के द्वारा जुनी कचहरी मोहल्ले में वर्ष 2004 में पीने की पानी की टंकी का निर्माण कार्य चालू किया गया था जिसकी कुल लागत 9 लाख 36 हजार थी 20 साल निकल जाने के बाद भी टंकी का निर्माण कार्य अधूरा है जबकि इसका रिकॉर्ड ग्राम पंचायत सेगांव से गायब है अनेकों बार जिला स्तर प्रदेश स्तर तक शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई साथ ही कई सीएम हेल्पलाइन दर्ज हुई लेकिन आज तक इसका नतीजा नहीं निकल पाया है पीने की पानी की टंकी जर्जर होकर रहवासी क्षेत्र में जानलेवा होकर ताबूत बनी खड़ी हुई है रहवासी क्षेत्र के एक दम नजदीक निर्माणाधीन पानी की टंकी से 50 फिट की ऊँचाई से तराफे लटक रहे है और कही स्थानों से तो जर्जर होकर गिर रही है
ऐसे में पास में आंगनवाड़ी के बच्चे व आसपास के रहवासियों का गुजरना होता है वही ग्राम पंचायत ने बाटिका का निर्माण शुरू कर दिया है बहुत बड़ी दुर्घटना को न्यूता देने के लिये जिम्मेदार रास्ता देख रहे !वही जुनी कचहरी के धीरज मिश्रा, सत्येंद्र मंडलोई,मोनू मिश्रा,दीपक द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से कितने अधिकारी कर्मचारी आए और देखकर चले गए लेकिन आज तक काम अधूरा है या तो इसका कार्य पूरा कर इसे उपयोग में ली जाये या इसे गिराकर किसी बड़ी घटना को होने से रोका जाये ! प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार व्ही व्ही पालीवाल इंदौर के द्वारा कार्य किया गया था।
“पेयजल टंकी की शिकायत को पूर्व में ही जिला पंचायत का अवगत करा दिया जा चुका है तत्कालीन सचिव के द्वारा अभी तक अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने से मामला विचाराधीन है नए सिरे से जिला पंचायत को अवगत कराते हुए मामले मे दोषीयो पर कार्रवाई के लिए निवेदन कियाजाएगा”