Monday, December 23, 2024
HomeBlogभैरूंदा- पुलिस द्वारा नाबालिक छात्रा को 24 घंटे में किया बरामद।

भैरूंदा- पुलिस द्वारा नाबालिक छात्रा को 24 घंटे में किया बरामद।

विजय सोनी भैरूंदा-  घटनाक्रम- दिनांक 10/07/2024 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 10/07/2024 के 09.40 बजे इसकी नाबालिक लड़की उम्र लगभग 16 साल बस से भैरुंदा में स्कूल में एडमिशन कराने आयी थी। जिसनें करीब दोपहर 01.30 बजे फोन कर बताया कि पापा में घर नहीं आऊंगी, मर जाऊंगी व फोन काट दिया। फरियादी द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश की जाने के बाद भी नहीं मिलने पर थाने में रिपोर्ट करने आने पर तत्काल फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 337/24 धारा 137 (2) बीएनएस की पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पिता से गुस्सा होकर स्वयं मरने की धमकी देकर घर से बिना बताए चली गई थी नाबालिक
सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

की गयी कार्यवाही अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुऐ सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के द्वारा नाबालिक बालिका की तत्काल बरामदगी करने के निर्देश दिए थे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में अपहरता व संदेही की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। टीम ने तकनीकी सहायता एवं बस स्टेंड आदि जगह के केमरे चेक किए जाकर उनकी मदद से अपृहता को बावई जिला होशंगाबाद से सकुशल बरामद किया जाकर पूछताछ की गई जिसनें अपने पिता द्वारा स्कूल में एडमिशन न कराने के कारण व नाराज होकर स्वयं मरने की धमकी देकर घर से बिना बताएं जाना बताया। बरामदगी पश्चात अपहृता की काउंसलिंग की जाकर सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिका – उनि पूजा सिंह, प्र.आर. 27 राजेन्द्र चन्द्रवंशी, प्र.आर. 176 दिनेश जाट, आर. 340 विश्वास सै.407 कमलेश मेहरा का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments