जीरापुर – म. प्र. पेंशनर संघ के तत्वधान में जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जहा विगत दो माह से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही थी वही रविवार को मेडतवाल धर्मशाला में मां सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी पेंशनर संघ जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार नागर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह रामचंद्र वर्मा यू एस लखनोत गिरिराज गुप्ता राधाबलभ गुप्ता आर एन कुशवाह भेरूलाल गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू किया जहा अपने उद्बोधन में विधायक दांगी द्वारा कहा गया कि में हमेशा पेंशनर संघ के साथियों के साथ सम्मिलित हुआ हूं और आगे भी आप ही के साथ कदमताल मिलकर चलूंगा जहां कहीं पर भी आपको कमी महसूस हो वहां मुझे याद करना आपका हजारीलाल दांगी आपके साथ होगा आप सभी की मेहनत से यह आयोजन सफल हुआ है और इसी तरह आप आयोजन करते रहें नप अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा द्वारा भी कहा गया कि आप सभी के जोश से हमें भी नहीं ऊर्जा मिलती है हममें भी आपके मार्गदर्शन में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है इसी तरह आपका आयोजन आगे भी हो एवं आप सभी इस उम्र में भी कार्य कर रहे हैं इसको देख कर हम युवाओं को प्रेरणा मिलती है पेंशनर संघ अध्यक्ष मोहन लाल पुष्पद ने कहा की आप सभी जिले से आए है आपका स्वागत है आप सभी के लिए हम हमेशा तत्पर्य रहेंगे जहा भी किसी को हमारी जरूरत होगी हम आपकी सेवा में सदेव रहेंगे में अध्यक्ष पद पर रहते हुए 6 माह हो गए है और आज तक घर पर नहीं रहा हु पेंशनर भवन का निर्माण करवाते हुए 3 माह बीत गए है उसके बाद जिला सम्मेलन की तैयारियों में लग गए और आज आप सभी की मेहनत से यह आयोजन सफल हुआ है और आगे भी होता रहेगा सभी जिले एवं नगर के पेंशनर कर्मचारियों का स्वागत सम्मान अंग वस्त्र शाल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वहीं सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आपकी मेहनत लगन और मेहनत का परिणाम कार्यक्रम सार्थक हुआ उसी से मालूम पड़ रहा है आगे भी आप इसी तरह पेंशनर संघ के लिए लगे रहे इस मौके पर संचालन मोहन लाल पुष्पद ने किया जिले एवं नगर के समस्त पेंशनर कर्मचारी उपस्थित रहे ।