Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentजब अजय देवगन की आंखों को देखकर डर गईं थीं तमन्ना

जब अजय देवगन की आंखों को देखकर डर गईं थीं तमन्ना

सिर्फ बात करने में लगा था एक महीना

साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने आज अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में तमन्ना के चाहने वाले हैं बल्कि हिंदी पट्टी वाले लोगों में भी तमन्ना भाटिया की कम फैन फॉलोइंग नहीं है। तमन्ना ना सिर्फ एक काबिल एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो एक शानदार डांसर भी हैं। आज तमन्ना अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं, तमन्ना ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से किया था। ये फिल्म साल 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला का ही रीमेक थी जिसे साजिद खान ने डायरेक्ट किया था।

ये फिल्म काफी बड़े बजट पर बनी थी और फिल्म को काफी अच्छे तरीके से मार्केट भी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी क्रिंजी डायलॉग्स और खराब स्क्रीनप्ले के कारण फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और फ्लॉप रही। पहली ही फिल्म के फ्लॉप होने से तमन्ना को काफी झटका लगा था। तमन्ना ने इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काम किया था। अजय फिल्म के हीरो थे और तमन्ना से काफी सीनियर भी। रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना ने जब पहली बार अजय के साथ काम करने की बात सुनी तो वो बहुत खुश हो गईं थीं।

लेकिन जब सीन के लिए उनकी पहली बार अजय से मुलाकात हुई तो उनकी आंखों को देखकर वो काफी डर गईं थीं। अजय को इंडस्ट्री में उनके इंटेन्स लुक्स और सीरियस नेचर के लिए जाना जाता है। तमन्ना ने मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो अजय की फैन हैं, लेकिन उनको पहली बार देखकर वो डर गईं थीं। हालांकि, तमन्ना ने आगे ये भी कहा कि बाद में अजय से बात करके उनको काफी रिलीफ मिला और उन्हें अजय काफी अच्छे लगे। उन्होंने बताया कि उन्हें आइस ब्रेक करने में लगभग एक महीना लगा, लेकिन एक बार दोनों में बातचीत होने लगी को सबकुछ नॉर्मल हो गया। साथ ही अजय ने हिम्मतवाला के फ्लॉप होने के बाद भी तमन्ना को काफी सपोर्ट किया और उन्हें हार ना मानने की सलह दी। जिसे मानकर तमन्ना ने काम जारी रखा और आज वो इतनी कामयाब हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments