सांची। आज नगर में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला में आसपास क्षेत्र सहित नगर से भारी भीड़ उमडी लोगो ने आयोजित होने वाली रामलीला मंचन मे तालियों की गडगडाहट के बीच भगवान श्री राम के जयकारों से नगर को गुंजायमान बना दिया।
इस अवसर पर रामलीला में विभिन्न पात्रों का निर्वहन करने वाले पात्रों ने लोगो का मनमोह लिया लोग आनंद उठाते दिखाई दिये इसमे यहां आने वाले पर्यटक भी आनंदित होते दिखाई दिये इस कडी मे आज रामलीला मैदान खचाखच भरा दिखाई दिया तथा आज की रामलीला मेंअहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला आयोजित की गई इसके साथ ही वाटिका मिलन लीला के द्वारा पात्रों द्वारा चित्रण किया गया लोगों का मनमोहित करने वाली रामलीला में लोग देर शाम तक जमकर बैठे आनन्दित होते रहे ।