सिलवानी। सिलवानी तहसील ग्राम भोड़िया में टाइगर देखने को मिला । उसके बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर सक्रिय हुआ । वही गांव वालों की माने तो चिचोली ,साईंखेड़ा, भोडिया में देखने को मिला ऐसे में वन विभाग को अब सक्रियता दिखानी होगी। क्योंकि रहवासी क्षेत्रों में अब टाइगर का मूवमेंट पहुंच रहा है ऐसे में किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम टाइगर दे सकता है।
वहीं लोगों ने प्रशासन से मांग की है एवं वन विभाग जल्द से जल्द टाइगर को पकड़ कर अभ्यारण क्षेत्र में पहुंचा जा सके। जिससे कि आगामी किसी बड़ी घटना दुर्घटना को अंजाम न दे सके। वहीं वन विभाग के द्वारा जिस क्षेत्र में भी टाइगर पहुंच रहा है वहां पर मुनादी कर दी जा रही है साथी बिजली विभाग को भी यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि दिन में इन क्षेत्रों में टाइगर है वहाँ दिन में लाइट दें जिससे कि किसान अपनी किसानी का कार्य दिन में कर सकें । एस डी ओ इंदर सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि टाइगर रात में मूवमेंट कर रहा है दिन में वह कहीं भी गन्ने के खेत या तुअर के खेत में छुप जा रहा है लोगों से बराबर निर्देश दिए जा रहे हैं कि दिन में अगर खेत में जाए भी तो झुंड के साथ जाएं वही रात में किसी प्रकार का आवागमन या खेतों में काम करने के लिए ना जाए।