Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshबड़ी वारदात की तैयारी कर रहे 7 नक्सली ढेर, AK-47 समेत...

बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे 7 नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

छग-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

जगदलपुर राज्यों के समन्वय से नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों को चौतरफा नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में मुलगू जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव मिले हैं। एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में बड़े नक्सली भी मारे गए हैं। ग्रेहाउंड्स फोर्स मौके पर ही मौजूद है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में कुरसम मंगू उर्फ बदरू (तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर), मधु (डिविजनल कमेटी मेंबर), मुचाकी देवल (एरिया कमेटी मेंबर), जयसिंग पार्टी सदस्य, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल है।

दरअसल बीजापुर-सुकमा और तेलंगाना सीमा में सुरक्षाबलों द्वारा नए कैम्प लगाने के बाद नक्सली अब तेलंगाना में शरण ले रहे हैं। चिन्नागेल्लूर, गुंडम, छुड़वाई, धर्मारम और जीडपल्ली में कैम्प लगने के बाद एक बड़ा इलाका नक्सलियों हाथ से निकल चुका है। बताया जा रहा है कि इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया।

अमित शाह ने दिया है 2026 तक पूरे सफाये का लक्ष्य्
वर्ष की शुरूआत में राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश राज्य के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सलियों के विरुद्ध समन्वय से नक्सल अभियान संचालित करने की बात कही थी। 2026 तक नक्सलियों का समूल सफाया करने का लक्ष्य दिया था। तब से इस वर्ष हुए 96 मुठभेड़ों के बाद 8.84 करोड़ रुपए के इनामी 207 नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप की ओर से इस वर्ष देश में मारे गए 253 नक्सलियों में से 226 नक्सली बस्तर क्षेत्र में मारे जाने की बात स्वीकारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments