Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentकट होने के बाद भी बोल्ड सीन का फायदा उठाया जाता है:...

कट होने के बाद भी बोल्ड सीन का फायदा उठाया जाता है: सयानी गुप्ता

सयानी गुप्ता ने हाल ही में बोल्ड और इंटीमेट सीन को लेकर हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि बोल्ड सीन का फायदा उठाने की कोशिश की जाती है। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक किस्से को शेयर करते हुए कहा कि एक एक्टर कट बोलने के बाद भी उन्हें लगातार किस करता रहा था। सयानी ने कहा कि इस तरह के सीन को शूट करने में कई बार फीमेल आर्टिस्ट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ऐसा होता है जब सीन कट होने के बाद भी एक्टर बोल्ड सीन का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

बोल्ड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने बताया कि एक बार जब वह इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो एक को-एक्टर ने इंटीमेट सीन के दौरान उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। सयानी गुप्ता ने रेडियो नशा से बातचीत में इस घटना को शेयर करते हुए बताया कि जब वह एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एक्टर ने उन्हें किस करना बंद नहीं किया। सयानी ने कहा- बहुत लोग इंटीमेट सीन का फायदा उठाते हैं। एक एक्टर को ऐसा बिहेवियर नहीं रखना चाहिए। बातचीत के दौरान सयानी ने एक और किस्सा शेयर किया। जिसकी वजह से उन्हें बहुत अनकंफर्टेबल फील हुआ था। सयानी ने बताया कि ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के पहले सीजन की शूटिंग के दौरान मुझे एक छोटी ड्रेस पहनकर समुंदर के किनारे रेत पर लेटना था। इस दौरान मेरे सामने क्रू के साथ-साथ लगभग 70 लोग थे।

उस समय मुझे बहुत ज्यादा अनसेफ फील हुआ था। क्योंकि उन 70 आदमियों के अलावा वहां कोई नहीं था। यह कुछ टाइम पहले की बात है। सेट पर ज्यादा स्टाफ नहीं था। उस दिन 800 एक्स्ट्रा आर्टिस्ट आए थे और शूट के समय मेरे मन में चल रहा था कि मुझे एक शॉल की जरूरत है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है। कि हम इतनी जल्दी-जल्दी में शूटिंग करते हैं कि किसी के भी दिमाग में सेफ्टी को लेकर कोई थॉट तक नहीं आता। ये जरूरी नहीं कि सिर्फ इंटीमेट सीन में ही अनकंफर्टेबल फील हो बल्कि कई बार आपकी लिमिट से भी कॉम्प्रोमाइज किया जाता है। ये एक नार्मल मेंटालिटी है, जिसे सही करने की बहुत जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments