Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneमण्डलेश्वर- पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करते आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मण्डलेश्वर- पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करते आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मण्डलेश्वर। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर थाना मंडलेश्वर पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) देने जा रहे आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 14 नवम्बर को थाना मंडलेश्वर पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, 02 व्यक्ति KTM Duke बाइक पर अवैध रूप से गांजे की डेलीवेरी देने के लिए कसरावद से मंडलेश्वर तरफ आने वाले है । मुखबीर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर श्री मनोहर गवली व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि श्री दीपक यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रवाना होकर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्तियों के आने का इंतजार किया जिसमे थोड़ी देर के बाद 02 व्यक्ति KTM Duke बाइक से आते दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगे परंतु दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका गया । दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अलीराम निवासी सेंधवा ग्रामीण व 01 विधिविरुद्ध बालक होना बताया दोनों के पास से मिले बैग को चेक करने पर उसमे पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस टीम के द्वारा से आरोपियों से गाँजा रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज व लाईसेंस के होने का पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 02 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत लगभग 45,000/-रुपये एवं परिवहन मे उपयोग की गई KTM Duke बाइक कीमती लगभग 1,00,000/- रुपये की व 02 मोबाईल फोन कीमती 20,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किए गए व आरोपियों के विरुद्ध थाना मंडलेश्वर पर अपराध क्रमांक 358/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments