दिवाली पर डबल धमाका होने वाला है। एक ओर रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन पर्दे पर धमाल मचाएगी, वहीं थिएटर्स में हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 का खौफ भी देखने को मिलेगा। कार्तिक आर्यन सिंघम अगेन को टक्कर देने के लिए फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 3 दिवाली यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार था, जिसकी वजह से फिल्म के लिए दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ गया है। यही नहीं, फिल्म में पिटबुल और दिलजीत दोसांझ ने भी गाना गाया है।
पिटबुल के बाद कार्तिक ने एक और इंटरनेशनल सिंगर के कॉन्सर्ट में धमाल मचाया है। दरअसल, कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में गए। इसका वीडियो खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मंच पर अचानक कार्तिक की एंट्री होती है तो भीड़ की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं रहता है। मंच पर कार्तिक आर्यन भूल भुलैय के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म करते हैं और फैंस एक्साइटमेंट से चिल्ला उठते हैं। इसके बाद अभिनेता सिंगर एलन को हिंदी सिखाते हैं और उनसे हिंदी में बुलवाते हैं, ये दिवाली भूल भुलैया वाली। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, रूह बाबा और एलन वॉकर।
बता दें कि इससे पहले आलिया भट्ट भी अपनी फिल्म जिगरा का प्रमोशन करने के लिए एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में गई थीं। 1 नवंबर को सिंघम अगेन के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही भूल भुलैया 3 में मंजुलिका की वापसी हो रही है, जिसका किरदार विद्या बालन ने निभाया था। फिल्म में माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में क्लाईमेक्स जबरदस्त होगा। चर्चा है कि कियारा आडवाणी भी नजर आ सकती हैं।