Monday, December 23, 2024
HomeNewsदूसरे सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी टक्कर

दूसरे सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी टक्कर

महिला टी-20 वर्ल्ड कप: शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा मैच

न्यूजीलैंड टीम महिला टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में शुक्रवार को जब आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज से खेलेगी तो उसका इरादा अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखने का होगा। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच तीसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी। इससे पहले 2010 और 2016 में खेले गया था। 2010 में न्यूजीलैंड और 2016 में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना फाइनल में 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा।

साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर ग्रुप ए से अंतिम चार में जगह बनाई। टूर्नामेंट से पहले दस मुकाबले हारी टीम ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया। सोफी डेवाइन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया है। इसके अलावा जॉर्जिया प्लिमर और अनुभवी सूजी बेट्स शानदार फॉर्म में हैं जबकि एमेलिया केर ने निचले क्रम में उपयोगी रन बनाये हैं। केर ने 10 विकेट लेने के साथ 85 रन का योगदान दिया है। रोसमेरी मायर ने भी यूएई की धीमी पिचों पर सात विकेट लिये हैं। भारत के खिलाफ एडेन कारसन ने प्रभावी प्रदर्शन किया और उनसे से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

हेली मैथ्यूज पर होंगी निगाहें
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पिछले मैच में हराया था। ग्रुप बी में शीर्ष पर रही कैरेबियाई टीम ने एक ही मैच गंवाया। हेली मैथ्यूज ने युवा कियाना जोसेफ के साथ 102 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया। मैथ्यूज टूर्नामेंट में सौ रन पार करने वाली एकमात्र कैरेबियाई बल्लेबाज रहीं। सारा टेलर और डिएंड्रा डोटिन पर भी काफी दारोमदार होगा। स्पिनर एफी फ्लेचर ने आठ और करिश्मा रामहरक ने पांच विकेट लिये हैं। हेड-टू-हेड: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में 2009 से अब तक 23 मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड को 15 और वेस्टइंडीज को 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं, महिला टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 4 मुकाबले हुए। इसमें दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है…
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शमीन कैंपबेले, डिआंड्रा डोटिन, चिनेल हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर और करिश्मा रामहरैक।

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments