Friday, January 10, 2025
HomeMadhya PradeshSehoreभैरूंदा- भैरूंदा पुलिस ने कस्बे में हुई दो बडी चोरीयो का किया...

भैरूंदा- भैरूंदा पुलिस ने कस्बे में हुई दो बडी चोरीयो का किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

भैरूंदा। फरियादी निलेश अग्रवाल पिता स्व भगवान दास अग्रवाल निवासी स्वप्न सिटी भैरुंदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 6 से 7 अगस्त की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर घर के मेन गेट का ताला तोडकर व घर में अंदर घुसकर कमरे में रखा लाकर चुराकर ले गये जिसमे नगदी रुपये व मोने चाँदी के जेवरात रखे थे। और गायत्री मीणा पति रामेश्वर मीणा उम्र 42 साल निवासी स्तुति बिहार कालोनी भैरुंदा ने दिनांक 7 अगस्त को रिपोर्ट किया कि दिनांक 6 से 7 अगस्त की दरमियानी रात में घर का ताला तोड़कर सोकेस में रखे नगद 60,000 रुपये एक मंगल मुत्र व चाँदी की पायल, चाँदी के 05 छोटे सिक्के कुल मशरुक्त 70000 हजार रुपये चोरी कर ले गये है । फरियादीयो की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 379/24 धारा 331(4), 305ए बीएनएस व अपराध क्र0 381/24 धारा 331(4),305ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- अपराध पंजीयन के पश्चात सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए चोरी गया मशरुका की बरामदी एंव अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरी गया मशरुका एंव अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई। दौराने तलाश पतारसी मुखबिर द्वारा सूचना, सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी मदद से अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी की जिसमे संदेही कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 साप्न निवासी ग्राम त्रतु राज कालोनी थाना बान्दला जिला झाबुआ को मानन खेडा नीमच रोड पर पकडकर पूछताछ किया जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी  कमल बाछडा पिता बगदीराम बाछडा निवासी पिपलिया रुंडी जिला नीमच, श्रीराम मालवीय एवं निलेश निवासी हाट पिपलिया जिला नीमच, राहुल बाछडा, अभिषेक बाछडा निवासी ग्राम चंडोनी जिला नीमच व रवि वाछडा निवासी किशनपुर जिला नीमच के साथ अभिषेक बाछडा की स्विफ्ट  कार से आकर दिनांक 6 से 7 अगस्त की रात्री मे उक्त दोनो चोरिया करना स्वीकार किया व आरोपी कुंदन भावर के पेश करने पर स्वपन सिटी से मकान में चोरी एक लाकर जिसमे सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रुपये में से 24,80,000 रुपये (चोबीस लाख अस्सी हजार रुपये) व स्तुति बिहार कालोनी के मकान से चोरी किये गये मशरुका कुल कीमती 60,000 हजार रुपये में से शेष बचे 20,000 हजार रुपये जप्त किये। आरोपी कुंदन भावर को गिरफ्तार किया एंव घटना के अन्य 6 आरोपीगण फरार है। जिनकी तलाश पतारसी जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments