13 दिनों तक लगातार बढ़त के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 62 अंक गिरकर खुला
13 दिनों तक लगातार बढ़त का रिकॉर्ड बनाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती गिरावट दिखी। सेंसेक्स जहां 62 अंक गिरकर खुला वहीं निफ्टी ने सपाट शुरुआत की। एचएएल के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई वहीं एयरटेल के शेयर 2 फीसदी तक टूट गए। सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे 82,460 और निफ्टी 25 अंक गिरकर 25,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 2 सितंबर को बाजार ने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने 82,725 और निफ्टी ने 25,333 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
बैंक, ऑटो में भी मामूली गिरावट
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया में है। ये करीब 0.40 फीसदी नीचे हैं। बैंक, ऑटो, मेटल में भी मामूली गिरावट है। एफएमसीजी हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स करीब आधा फीसदी चढ़े हैं। फिलहाल बैंक और आॅटो सेक्टर में रिकवरी की उम्मीद जताई गई है।
प्रीमियर एनर्जीज का शेयर 120 फीसदी ऊपर 991 पर लिस्ट
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर 3 सितंबर को 120 फीसदी प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। प्रीमियर एनर्जीज का शेयर एनएसई पर 991 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। जबकि, बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 990 प्रति शेयर पर हुई। इसका इश्यू प्राइस 450 प्रति शेयर रखा गया था। प्रीमियर एनर्जीज का इश्यू 2,830.40 करोड़ रुपए का था। इसमें कंपनी 1,291.40 करोड़ के 28,697,777 फ्रेश शेयर इश्यू किए थे। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक आॅफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 1,539 करोड़ रुपए के 34,200,000 शेयर बेच।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.22 फीसदी की तेजी है। वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.35 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.51 फीसदी की गिरावट है। इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एयरटेल, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, रिलायंस, पावरग्रिड और बाजार को नीचे खींच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों से बाजार में तेजी के चलते निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए आज मुनाफावसूली कर रहे हैं।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्राइस बैंड 66-70 रुपए तय हुआ
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर को खुल रहा है, इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ से कंपनी 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। ये आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे। जबकि 3,000 करोड़ रुपए का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा।