राजगढ़। जिले के कालीपीठ थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायण घटा में रहने वाले रतन सिंह अपने खेत पर काम करते हुए शुक्रवार शाम 5:00 बजे मवेशियों के लिए हरा चारा लेकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी समय अचानक हुए मौसम में बदलाव, बिजली कड़कने के साथ ही बारिश शुरू हो गई।
देखते ही देखते आकाश में बिजलीया चमकने लगी इसी दौरान आकाश से बिजली गिरी जो सीधे रतन सिंह के ऊपर ही पहुंची जिससे मौके पर ही रतन सिंह की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वह रतन सिंह को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं राजगढ़ निवासी वरुण पिता सुरेश मेवाड़े अपने घर से पुराने पेट्रोल पंप के पास बने टर्न के पास से मोटर सायकल से गुजर रहे थे। जहां सामने से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि सड़क के पास बने टर्न के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में वरुण गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।