Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबडवाह- गोगा नवमी पर नगर में निकला चल समारोह, झांकिया रही आकर्षक...

बडवाह- गोगा नवमी पर नगर में निकला चल समारोह, झांकिया रही आकर्षक का केंद्र।

बडवाह। नगरमें वाल्मीकि समाज ने अपने आराध्य देव वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव मंगलवार को गोगा नवमी के अवसर पर परंपरागत श्रद्धा-भक्ति और उत्साह से मनाया। इस अवसर पर गोगा देव की छड़ी की शोभायात्रा निकाली गई। सायंकाल को गोगादेव के विशेष पूजन अर्चन के बाद शाम 7:30 बजे गणगौर घाट स्थित गोगादेव मन्दिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला एवं पुरुष सपरिवार इस यात्रा में सम्मिलित हुए।
ढ़ोल-ताशे एवं साउंड सिस्टम पर बज रहे गीतों पर समाज के युवा थिरकते हुए चल रहे थे। गणगौर घाट,सराफा,गोल बिल्डिंग,एमजी रोड,मुख्य चौराहा होते हुए रात्रि 12 ‘बजे जुलुस इंदौर रोड़ स्थित वीर गोगादेव के मंदिर पर पहुंचा। इस दौरान राजनितिक,सामाजिक एवं अन्य संगठनो ने भव्य जुलुस का स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न धर्मावलम्बियो ने गोगादेव की छड़ी की पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया। इसके साथ ही महात्मा गांधी मार्ग पर 108 दीपो से गोगादेव की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मनोहर डूलगज,गोपाल गौहर,मदन लाल आदिवाल,पूर्व पार्षद राजू गौहर,प्रेमकुमार चौहान,बसंत गोहर ,राजेश कुमार,विजय चावरे ,संजय चौहान,दिनेश गोसर ,राजेश पंवार,नरेंद्र भैरवे सहित महर्षि वाल्मीकि समाज नवयुवक मित्रमंडल का आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा। इस दौरान थाना प्रभारी बलवीर राठौर पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। मांडू के जहाज महल के स्वरूप में
सजाया गोगादेव का सेहरा – शोभायात्रा में गोगादेव का
सेहरा आकर्षण का केंद्र था। इस बार समाजजनों की ओर से सेहरे को मांडू के जहाज महल के स्वरूप भव्य सजाया गया था। मनोहर डुलगज ने बताया कि करीब 30 हजार
से अधिक की लागत से इंदौर के कलाकार ने यह आकर्षक व सुंदर सेहरा करीब दो माह में बनाया है। साथ ही जुलूस में भव्य चलित झांकी का आयोजन किया गया था। जिसमे इंदौर के कलाकार राधा-कृष्ण,काली मैया, हनुमान, भोलेनाथ की वेशभूषा में ट्रेक्टर ट्राली में बेहतरीन प्रस्तुतियां दे रहे थे। जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र थी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments