जीरापुर। सोमवार को हरिओम ग्रुप के तत्वावधान में छापीडेम शिवालय की 17 वी भव्य शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई जिसमें बडी संख्या में भक्त शामिल हुए। छापीडेम पर स्थित शिवालय पर श्रावण मास की पूर्णाहुति के मौके पर सुबह से मंदिर परिसर में भव्य तैयारिया की गई पूर्णआहुति यज्ञ का आयोजन 1 दिन पूर्व ही किया गया वही भगवान शिव की महाआरती उतारी गई सोमवार करीब 1 बजे से धूमधाम से सजी झांकीयो सहित वाल्यमिकी अखाड़े के साथ भजन-कीर्तन के साथ भव्य शाही सवारी प्रारम्भ हुई जो खिलचीपुर नाका विवेकानंद चौराहा,बस स्टैंड,भावसार मोहल्ला चोपड़ा बाजार,बुधवारीया बाजार,जवाहर चौक,इंदर चौराहा,आवास कालोनी से होती हुई छापी बांध मंदिर परिसर पर पहुंची जिसमें मार्ग में कई स्थानों पर लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की व महादेव का स्वागत सत्कार किया।