रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ को फैंस ने खूब पसंद किया, जिसके 5 साल बाद ‘मर्दानी 2’ बनी। अब दूसरे पार्ट के 5 साल बाद एक बार फिर रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3त से वापसी करने को तैयार हैं। मेकर्स ने मर्दानी 3 का ऐलान कर दिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रानी मुखर्जी का खतरनाक अवतार दिख रहा है। यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी’ के 10 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
इस वीडियो में ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ से रानी के जबरदस्त सीन्स दिखाए गए हैं। इसके आखिरी में बताया गया है कि जल्द ही इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म भी आने वाली है। बता दें कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया है। इसमें वह महिला पुलिस हैं, जो एक सशक्त और मजबूत किरदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यमर्दानी 3ह्ण की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है, लेकिन अभी इसमें फाइनल टच देना बाकी है। इसके बाद फिल्म प्री-प्रोडक्शन वाले चरण में चली जाएगी। कहा जा रहा है कि ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग अगले साल यानी 2025 से शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है।