Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentमहेश बाबू के 49वें जन्मदिन पर रश्मिका मंदाना ने साझा की यादगार...

महेश बाबू के 49वें जन्मदिन पर रश्मिका मंदाना ने साझा की यादगार तस्वीर

बॉलीवुड और साउछ की फिल्मों में लगातार बेहतरीन फिल्मों से सभी का दिल जीत चुकीं रश्मिका मंदाना को सभी पसंद करते हैं साथ ही उन्हें अपना सुपरस्टार मानते हैं। लेकिन रश्मिका के सुपरस्टार महेश बाबू हैं। आज महेश बाबू का 49वां जन्मदिन है। इस मैके पर रश्मिका ने उनके साथ अपनी यादगार तस्वीर साझा की है साथ ही उन्होंने एक भावुक नोट भी साझा किया है। इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में रश्मिका साउथ स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। बहरहाल, यह तो हो गई काम की बात, लेकिन आज रश्मिका एक और बात को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

रश्मिका ने अपने सुपरस्टार के जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और एक खास नोट भी लिखा है। दरअसल, रश्मिका ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को उनके 49वें जन्मदिन की बधाई दी है। रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक अपनी और महेश की शानदार तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही रश्मिका ने लिखा, ‘महेश बाबू सर, सभी के सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई’। हमेशा से ही सबसे ज्यादा प्यार, रिस्पेक्ट और अनंत शुभकामनाएं आपको सर’ महेश बाबू को उनके 49वें जन्मदिन पर लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। कुछ ही देर पहले उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनके दोनों बच्चों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की स्पेशल बधाई दी थी। वहीं अब सेलेब्स लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। रश्मिका के अलावा साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा ने भी महेश को जन्मिदन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थ डे महेश बाबू सर’, बड़ी स्क्रीन पर आने के लिए हमें ज्यादा इंतजार मत कराना। आपको अच्छी सेहत और बहुत सारी खुशियां। काम की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आएंगी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री एक बार फिर श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, अभिनेत्री विक्की कौशल के साथ ‘छावा’, धनुष की कुबेर और सलमान खान की सिकंदर जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments