Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhराजगढ़- शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों ने जड़ा स्कूल में ताला,...

राजगढ़- शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों ने जड़ा स्कूल में ताला, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर लोटे क्लास।

राजगढ़। जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चाटू खेड़ा हायर सेकंडरी विद्यालय हमेशा से ही विवादों में रहा है। यहां कभी शिक्षकों की कमी तो कभी प्राचार्य के लिए लगातार बच्चे स्कूल ग्राउंड से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक कई बार हंगामा कर चुके हैं।लेकिन अभी भी वहां की अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हे। गुरुवार को जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यहां शिक्षकों की बड़ी कमी है।ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर पहले स्कूल के मेंन गेट में ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी जब प्राचार्य को लगी तो उन्होंने पुलिस के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बीइओ कैलाश सोनी, तहसीलदार आदर्श शर्मा ,सब स्पेक्टर आदित्य सोनी ने सभी बच्चों को उनकी सभी मांगे जल्द पूरी करने के साथ ही व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन देते हुए उनका धरना समाप्त कराया। इसके बाद बच्चे अपने क्लास रूम तक पहुंचे।
700 से अधिक बच्चों पर प्राचार्य सहित तीन शिक्षक।
चाटूखेड़ा हायर सेकंडरी विद्यालय में 700 से भी अधिक बच्चे दर्ज हैं। जो लगातार शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल तक भी पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें पढ़ने के लिए विद्यालय में मात्र तीन शिक्षक ही पदस्थ हैं उसमें से भी एक को प्राचार्य का चार्ज दे रखा है। ऐसे में बच्चों का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि लगातार बच्चे अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट से स्कूल ग्राउंड तक तीन बार धरने पर बैठ चुके हैं। पूर्व में भी तत्कालीन कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन देते हुए उनका धरना समाप्त कराया था। लेकिन अभी भी अव्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई है।
दो दशकों से नहीं सुधरी व्यवस्था।
चाटू खेड़ा हायर सेकंडरी विद्यालय के अंतर्गत करीब 50 से भी अधिक गांव के बच्चे अध्ययन करने यहां पहुंचते हैं। इस संकुल के अंतर्गत करीब 80 से भी ज्यादा विद्यालय आते हैं।लेकिन पिछले दो दशकों से जो व्यवस्थाएं यहां थी वह आज भी बनी हुई है। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने बताया कि यह नाम का हायर सेकंडरी विद्यालय है। न तो बच्चो के बैठने के लिए कोई भवन है। और न ही स्पॉट्स शिक्षा के लिए कोई खेल मैदान जिससे बच्चे अपना शारीरिक और शैक्षणिक विकास कर सकें।
इनका कहना
हमने भी कई बार स्टाफ की कमी को लेकर शासन को पत्र लिखा है। लेकिन अभी भी व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई है। यही कारण है कि बच्चे गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद बच्चों को क्लास रूम में पहुंचाया है। उम्मीद है जल्द ही विद्यालय की व्यवस्था सुधारने में प्रशासन भी सहयोग करेगा।
कमल वर्मा
प्राचार्य हायर सेकेंडरी चाटुखेड़ा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments