सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,28,913.5 करोड़ रुपए की गिरावट आई। शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस सबसे अधिक नुकसान में रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 37,971.83 करोड़ रुपए घटकर 15,49,626.88 करोड़ रुपए पर आ गया। सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को ही हुआ। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 23,811.88 करोड़ रुपए घटकर 7,56,250.47 करोड़ रुपए पर आ गया।
आईटीसी की बाजार हैसियत 16,619.51 करोड़ रुपए घटकर 6,11,423.11 करोड़ रुपए पर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की 13,431.54 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 7,56,717.85 करोड़ रुपए रह गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मूल्यांकन 13,125.49 करोड़ रुपए घटकर 20,28,695.57 करोड़ रुपए पर आ गया। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 11,821.5 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 8,50,389.88 करोड़ रुपए रहा। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 7,843.75 करोड़ रुपए घटकर 8,42,176.78 करोड़ रुपए रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 4,288 करोड़ रुपए घटकर 6,32,862.41 करोड़ रुपए पर आ गया। इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 32,759.37 करोड़ रुपए बढ़कर 12,63,601.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 1,075.25 करोड़ रुपए बढ़कर 7,47,677.98 करोड़ रुपए रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350.77 अंक या 0.43 प्रतिशत नीचे आया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।
सोना एक हफ्ते में 2,261 महंगा चांदी की कीमत 2,230 रुपए बढ़ी
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (कइखअ) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 27 जुलाई को सोना 68,131 रुपए पर था, जो अब (3 अगस्त) को 70,392 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 2,261 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 81,271 रुपए पर थी, जो अब 83,501 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं इस हफ्ते इसकी कीमत 2,230 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,700 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,750 रुपए है।