Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshSehoreभैरूंदा पुलिस थाना द्वारा 81 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी...

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा 81 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी किए गिरफ्तार|

विजय सोनी भैरूंदा- सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कटोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम को दिनांक 20/07/2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नेहरूगाँव रोङ पुलिया के पास एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार क्रमांक – MP09 CU 5831 जिसमें दो लडके अवैध रूप से शराब रखे हुए है जो सप्लाय करने के लिए खडे हुए है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये अनुसार उक्त कार को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर रोका गया। कार में संदेही राहुल राजपूत निवासी ग्राम सोंठिया भैरूंदा एंव रोहित बैरागी पिता श्रवण दास बैरागी निवासी मण्डी गेट के अंदर खातेगाँव देवास मिले जिनकी गाडी टाटा जेस्ट कार को चेक किया गया जिसमे पीछे डिग्गी में 07 पेटी देशी शराब मिली।

आरोपियों से शराब परिवहन में प्रयुक्त दो कार जप्त शराब को सप्लाय करने के पूर्व ही पुलिस ने दबोचा
शराब व कार सहित कुल 8 लाख रूपये का मशरूका जप्त

दोनो संदेही से शराब के सम्बंध में वैध कागजात मांगे गए जिनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। डिग्गी में रखी शराब अवैध पाए जाने से उपरोक्त दोनो आरोपीगणो के कब्जे से कार एंव शराब जप्त की गई। आऱोपीगणो से शराब के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की गई जिनके द्वारा उपरोक्त शराब के अलावा एक अन्य कार स्वीफ्ट कार क्रमांक MP09 CJ 5155 में भी शराब रखा होना बताया जिनकी निशांदेही पर बताये अनुसार उपरोक्त स्वीफ्ट कार से दो देशी शराब की पेटी औऱ कार विधिवत जप्त की गई। उपरोक्त अनुसार दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 09 पेटी अवैध शराब एवं शराब परिवहन में उपयोग किए जाने वाले दोनो वाहन कुल कीमत करीबन 08 लाख रूपये की सम्पत्ति जप्त की गई।

आऱोपीगण का विवरण
01.राहुल राजपूत पिता लालाराम राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम सोंठिया भैरूंदा
02.रोहित बैरागी पिता श्रवण दास बैरागी उम्र 22 साल निवासी मण्डी गेट के अंदर खातेगाँव देवास आरोपीगणो के आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

जप्त संपत्ति विवरणः- 81 लीटर शराब, दो कार टाटा जेस्ट कार MP09 CU 5831 स्वीफ्ट कार क्रमांक MP09 CJ 5155 कुल कीमत 08 लाख रूपये

सराहनीय योगदानः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक धनश्याम दांगी, उनि पूजा सिंह राजपूत , प्रआऱ.दिनेश जाट, प्रआर. भुवनेश्वर प्रसाद, आर नीलेश, आर. अक्षय, आर.जीतेन्द्र, आर.गौरीशंकर, आर.विश्वास का सराहनीय योगदान रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments