मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.81% की गिरावट
मुंबई। शेयर बाजार ने आज यानी 18 जुलाई को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,910 और निफ्टी ने 24,678 का स्तर छुआ। हालांकि, अभी सेंसेक्स करीब 200 अंक की गिरावट के साथ 80,510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 80 अंक की गिरावट है। ये 24,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिल रही है। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.81% की गिरावट है। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं कल यानी बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी पर बाजार बंद था।
जापान के बाजार 2% गिरा
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.99% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.41% की गिरावट है। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.05% में 0.05% की तेजी है। बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। डाओ जोंस 243 (0.59%) अंक चढ़कर 41,198 पर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ 512 (2.77%) अंक बढ़कर 17,996 पर बंद हुआ था। HDFC बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनीलिवर, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस बाजार को नीचे खींच रहे हैं। वहीं इंफोसिस,TCS,, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और SBI बाजार को ऊपर खींच रहे हैं।
मंगलवार को भी बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले मंगलवार यानी 16 जुलाई को बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया था। इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 51 अंक की तेजी के साथ 80,716 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की तेजी रही। ये 24,613 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं कल यानी बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी के चलते आज शेयर बाजार बंद था।
ढांचागत क्षेत्र में निवेश से एलआईसी ने की जबर्दस्त कमाई, एसबीआई को भी हुआ फायदा
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस जैसी निजी बीमा कंपनियों को शेयर बाजार में प्रदर्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके पीछे ढांचागत क्षेत्र जैसे बढ़ते क्षेत्रों पर लगाए गए दांव की अहम भूमिका रही है। एलआईसी का शेयर बीते एक साल में 79 प्रतिशत तक उछल चुका है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 18 जुलाई को एलआईसी का शेयर 620 रुपए पर था लेकिन इस साल 16 जुलाई को यह 1,109.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ। इसकी तुलना में एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। एक साल पहले एचडीएफसी लाइफ का शेयर बीएसई पर 666.55 रुपए पर था लेकिन मंगलवार को यह 646.55 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।