सूचना मिलने पर कमल ने कॉलेज पहुंचकर इस गोयरे को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। वहीं कमल सिसोदिया जहरीले जीवों को पकड़ने में माहिर है। वे पिछले करीब 16 साल से सांप और अन्य जहरीले जीवों को पकड़कर जंगल में छोड़ रहे है। खास बात यह है की बिना किसी ट्रेनिंग के कमल जहरीले से जहरीले जीवों को पकड़ लेते है। क्षेत्र में कहीं भी इस तरह के जीव देखे जाने पर लोग अक्सर उन्हें बुलाते है। कमल ने बताया कि इतने सालों में वे अब तक हजारों जहरीले जीवों को पकड़कर लोगो को उनके भय से मुक्त कर जीवों को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ चुके है।