Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentक्या वाकई में लेस्बियन हैं पायल और कृतिका मलिक

क्या वाकई में लेस्बियन हैं पायल और कृतिका मलिक

बिग बॉस ओटीटी 3 में जब से फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री ली है, तब से शो में खूब हंगामा हो रहा है। हालांकि, अब पायल इस शो से बाहर हो गई हैं, लेकिन तब भी तीनों ट्रोलर्स के निशने पर हैं। लोगों का कहना है कि एक पत्नी के होते हुए उन्होंने दूसरी शादी कैसे कर ली। वहीं कुछ लोगों ने तो पायल और कृतिका को लेस्बियन तक कह दिया। हालांकि, हाल ही में पायल ने इस पर रिएक्ट किया और ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई। पायल मलिक ने इन बात पर रिएक्ट करते हुए कहा, क्या घर में दो सगी बहनें होती हैं अगर उनमें इतना प्यार होता है, क्या आपकी नजरों में वो भी लेस्बियन होती हैं।

यह चर्चा तब शुरू हुई जब हाल ही में पायल बिग बॉस ओटीटी में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची थीं। उस समय पायल ने कृतिका और अरमान को बताया था कि कैसे विशाल पांडे ने कृतिका के सुंदर होने के बारे में कमेंट किया था। इसके बाद विशाल की काफी आलोचना हुई। यहां तक कि अरमान ने गुस्से में आकर विशाल को थप्पड़ तक मार दिया था। ऐसे में कई सेलेब्स विशाल के सपोर्ट में सामने आए थे। उनका कहना था कि किसी की तारीफ करने में कुछ भी गलत नहीं है। आपको बता दें अरमान ने पायल और कृतिका दोनों से शादी की है और वे एक साथ रहते हैं। इन तीनों के चार बच्चे भी है। जब से वे बिग बॉस के घर में आए हैं, लोग उनकी शादी पर कमेंट करते हुए इसे गैरकानूनी बता रहे हैं। यहां तक कि पायल और कृतिका को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है। बिग बॉस ओटीटी 3 में शिवानी कुमारी, साई केतन राव, सना मकबुल, रणवीर शौरी, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया जैसे पॉपुलर कंटस्टेंट्स ने हिस्सा लिया ह। इस शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। इससे पहले इसके दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्टट किया था। वहीं शो के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments