शादी में शमिल होने जा रही महिला को ट्रक तो महुआ की गुली बीन रही महिला को कार ने कुचला दोनो की मौत।
नौगांव । दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक पुरष की गंभीर हालात को देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर जांच शुरू की हैं । जानकारी के अनुसार अलिपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी दुलीचंद पिता चिरंजी लाल सोनकिया उम्र 65 वर्ष अपनी पत्नी द्रोप्ती सोनकिया उम्र 60 वर्ष के साथ शुक्रवार की सुबह 10 बजे के लगभग अपने घर से बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने अलिपुरा अपने साडू के यहां जा रहे थे तभी फोरलेन स्तिथ बड़ागांव तिगेला पर फोरलेन रोड़ पार करते समय झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक क्रमांक यू पी 83 सी टी 7989 ने जोरदार टक्कर मार दी हादसा घटित होते ही ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गाय । इस हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डाक्टरों ने जांच कर दुलीचंद की पत्नी द्रोपती सोनकिया को मृत घोषित कर दिया तो वही दुलीचंद का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालात को देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर जांच शुरू की हैं ।
सड़क किनारे महुआ की गुली बीन रही महिला को कार ने कुचला
दूसरी दुर्घटना लुगासी चौकी अंतर्गत के झिंझन गांव से सामने आई हैं जहा झिंझन गांव निवासी खरगा अहिरवार की 59 वर्षीय पत्नी मल्लू अहिरवार अपनी जेठानी फूला अहिरवार के साथ शुक्रवार की सुबह महोबा रोड किनारे लगे महुआ के पेड़ों की गुलीं बिनने आई थी । और सड़क किनारे लगे महुआ के पेड़ के नीचे मल्लू और उसकी जेठानी फूला अहिरवार गुली बिनने लगी तभी महोबा की ओर जा रही एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे गुलि बीन रही मल्लू को कुचल दिया और मौके से कार चालक भाग निकला खून से लथपथ हालात में मल्लू को देख उसकी जेठानी चिल्लाने लगी और परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा डाक्टरों ने जांच कर मल्लू अहिरवार मृत घोषित कर दिया मर्ग कायम कर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर कार चालक की तालाश की जा रही है हालंकि मृतिका के परिजनो ने बताया कि स्कार्पियो कार ने कुचला है जिसका नंबर पुलिस को दे दिया गया हैं ।