बड़वाह। भाजपा महिला मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष के घर को मंगलवार बुधवार की दरमयानी रात्रि मे बदमाशो ने निशाना बनाया। यहा से बदमाश करीब एक लाख 30 हजार रूपये नगद एवं एक बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए है। घर के परिसर में खड़ी तीन मोटर साईकिल एवं कार की चाबी भी बदमाशो ने घर के अंदर से निकाल ली थी,लेकिन गनीमत रही कि बदमाश मात्र एक मोटर साईकिल ले जाने में सफल हो सके। बाकी चाबिया वही पड़ी मिली। घटना के समय परिवार घर में ही सो रहा था। इसके साथ ही बदमाशो ने आदर्श नगर कालोनी के एक सुने मकान को भी निशाना बनाया। बदमाश यहा से पेटी में रखे 49 हजार रूपये लेकर उड़े गए। साथ ही बदमाशो ने पेटी को पास के ही खेत में फैक दी थी। दोनों घटनाओ की जानकारी लगते ही टीआई बलराम सिंह राठौड़ पुलिसकर्मियों के साथ मोके पर पहुंच कर जायजा लिया। दोपहर में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।जानकारी के अनुसार इंदौर रोड़ स्थित आदर्श नगर कालोनी में भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष विमला चौधरी ने घर के पिछले हिस्से से खुले मैदान में दिवार पर चढ़ कर दूसरी मंजिल से अंदर प्रवेश किया। यहा पर कमरे के अंदर गोदरेज में रखे एक लाख 30 हजार रूपये निकाल लिए।इसके बाद बदमाशो ने नीचे आकर बाइक एवं कार की चाबी निकाल ली।यहा से चाबीया लेकर बदमाशो ने प्रवेश गेट के अंदर से बाहर निकले।परिसर में खड़ी कार एवं मोटर साइकिल की चाबिया लगा कर उन्हें ले जाने का प्रयास किया।तीन मोटर साइकिल को तो लेकर निकल गए थे,लेकिन कुछ ही दूर दो बाइक को वापस छोड़ गए|एक बाइक को लेकर बदमाशो रफूचक्कर हो गए।
आदर्श नगर के सुने मकान को भी बनाया निशाना…
आदर्श नगर निवासी मोहम्मद के सुने मकान मे बदमाशों ने प्रवेश गेट को तोड़ कर पेटी मे रखे डिब्बे मे से 49 हजार रूपये ले गए।इसके बाद बदमाशो ने पेटी को पास के खेत मे फेक दी। मोहम्मत के दो घर है। माँ भाई के घर गई हुई थी। मोहम्मत ने बताया की रात्रि मे बदमाश प्रवेश गेट खोल अंदर घुसे थे,पेटी का ताला तोड़ कर उसमे डिब्बे मे रखे 49 हजार रूपये ले गए,और पेटी मे कुछ साडिया एवं अन्य सामान भी रखा हुआ था,इस पेटी को बदमाश खेत मे फेक गए। सुबह माँ ने जाकर देखा तो दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर रखी पेटी भी नहीं मिली। तुरंत पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर जायजा लिया।