सारंगपुर। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते तीन दिन से हो रही गर्मी और उमस के बाद सोमवार को दोपहर तीन बजे अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश ने सारंगपुर शहर को तरबतर कर दिया। वहीं निचली बस्तियों में पानी घुस गया। नगर पालिका के बारिश पूर्व किए गए कार्यों के दावों की पोल खोल दी। यहां तो पहली बारिश का दौर था। सारंगपुर में सोमवार को दोपहर तीन बजे हुई आधा घंटा की तेज बारिश से शहर की सड़कों पर जल जमाव हो गया। अस्पताल रोड, भेरू दरवाजा रोड, कसाईवाड़ा सहित कई इलाकों में पानी भर गया। निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से पहली तेज बारिश में ही नपा द्वारा किए गए बारिश पर्व कार्यों के दावों की हवा निकल गई।
लोगों का कहना है कि शहर के कई इलाकों में निकासी व्यवस्था सही नहीं है। जिनमें खासकर भरगुंडावाड़ी, कसाईवाड़ा, अस्पताल रोड़, भेरू दरवाजा रोड पर निकासी की स्थिति ठीक नहीं है। बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है। वहीं फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिसके कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम के समय फिर से बारिश हो सकती है।
यहां भराया पानी
जनपद पंचायत से आगे अस्पताल रोड़ पर महज आधा घंटे की बारिश में ही पानी भर गया। जिसके कारण अस्पताल में आने-वाले मरीजों सहित निकलने वाले राहगीरों की मुसीबत बढ़ गई। वहीं भेरू दरवाजा रोड पर दुकानदारों के बाहर तक रखे सामान और ग्राहकों के वाहनों के कारण सड़कें संकरी है और नालियां चौक होने से जल जमाव की स्थिति बन गई।