मुकेश खेड़े बड़वाह – रविवार को बड़वाह में आयोजित प्रोग्रेसिव पैन्शनर्स एसोसिएशन इकाई बड़वाह द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत अध्यक्षत अशोक बाजपई एवम मुख्य अतिथि ए. जे. खान प्रान्तीय संगठन मंत्री एवं पुजारी गौड़ जिला उपाध्यक्ष खरगोन उपस्थित की उपस्थिति में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण की गई।
बैठक में ए.जे. खान द्वारा निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की, जो क्रमवार आयुष्मान योजना, धारा 49 को विलोपित करना 30 जून एवं 31 दिसम्बर द्वारा कोर्ट में याचिका दायर करना, पश्चात पुजारी गौड़ द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही गई। तो वही अशोक राठौड़ कार्यकारी अध्यक्ष ने 24 जुलाई को प्रान्त व्यापी आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी लेने हेतु आव्हान किया गया। पश्चात दोपहर 2 बजे निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जिसमें यशवन्त कर्मा को सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।कार्यक्रम समापन पर राजेन्द्र यादव द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार माना।