Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentदेवोलीना भट्टाचार्या और पायल मलिक की जुबानी जंग जारी

देवोलीना भट्टाचार्या और पायल मलिक की जुबानी जंग जारी

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बाहर आने के बाद पायल मलिक ने टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या को करारा जवाब दिया। दरअसल, देवोलीना ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पर तंज कसा था। इसके जवाब में पायल ने देवोलीना के दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर उनकी आलोचना की। अब इस जवाबी जंग में देवोलीना ने एक बार फिर पायल पर पलटवार किया है। देवोलीना ने कहा- मेरे पति वफादार हैं। वो बहुविवाह का सपोर्ट नहीं करते हैं। लेकिन मुझे तुम पर तरस आता है। देवोलीना ने अरमान मलिक की दो शादियों को लेकर उनकी आलोचना की थी। कुछ दिनों पहले पायल बिग बॉस के घर से एविक्ट हुईं। देवोलीना का बयान सुनने के बाद पायल ने उनकी शादी को लेकर बात की। पायल ने कहा- देवोलीना को हमारे रिश्ते पर अपनी राय देने का कोई हक नहीं है।

क्योंकि शहनवाज से शादी करने के बाद वो खुद बहुत ट्रोल हुई थीं। देवोलीना ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा- एक व्यक्ति को दूसरे धर्म में शादी और बहुविवाह की तुलना करने के लिए ऊंचे लेवल के ज्ञान की जरूरत होती है, जिसके बारे में मुझे यकीन है कि बुद्धिमान लोग इस बात से काफी जागरूक हैं। और यह केवल मेरा अधिकार नहीं है, बल्कि हर भारतीय का अधिकार है कि वह बहुविवाह जैसे गैरकानूनी एक्ट के खिलाफ खड़ा हो, जिसे वो नेशनल टेलीविजन पर दिखाने में काफी गर्व महसूस करते हैं। उन बेचारी महिलाओं के जीवन का मजाक न उड़ाएं, जो इसकी वजह से हर दिन थोड़ा-थोड़ा मरती हैं। खैर, जिसके जो मन में आए वो करे, लेकिन अपने घर के अंदर। केवल दो ही शादी नहीं बल्कि 4-5 शादियां और कर लो। लेकिन इस बीमारी को समाज में मत फैलाओ। मैंने जो भी कहा हमेशा उस पर खड़ी रहूंगी। वैसे भी मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है कि लोग मुझ पर यूट्यूब कंटेंट बना रहे हैं। एक महिला के आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन मैं जानती हूं, तुम्हें ये सब समझ नहीं आएगा। मुझे सच में तुम्हारे ऊपर तरस आता है। लेकिन फिर मुझे लगता है कि यह देखने के बाद आप यही चाहती थीं कि आपकी शादी ऐसी ही हो। आप लोगों के लिए सब कुछ एक यूट्यूब कंटेंट हो सकता है। लेकिन मेरे लिए नहीं। तो इसे जारी रखें। मेरा हो गया। बता दें, देवोलीना को ‘गोपी बहू’ के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली थी। वो बिग बॉस 13 का भी हिस्सा बनी थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments