खुद को फिटनेस की दीवानी कहने वाली एक्ट्रेस सैयामी खेर गोवा में दोस्त के साथ छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान भी वह अपनी फिटनेस का खास ध्यान रख रही हैं। सैयामी खेर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप और एक फोटो शेयर की। पहले वीडियो में एक्ट्रेस अपनी दोस्त के साथ गोवा की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं। सैयामी ने एथलीजर पहना हुआ है। सैयामी ने क्लिप के कैप्शन में लिखा, निशी के साथ गोवा रन।
अभिनेत्री ने रनिंग के बाद दोस्त के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, निशी के साथ 10 किमी की दौड़ मैंने इसे कितना मिस किया। सैयामी इन दिनों आयरन मैन मैराथन के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। इसके लिए उनकी ट्रेनिंग में इनडोर और आउटडोर एक्सरसाइज का कॉम्बिनेशन शामिल है। सैयामी की लेटेस्ट फिल्म शर्मा जी की बेटी रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन ताहिरा कश्यप ने किया है। यह फिल्म मिडिल-क्लास महिलाओं के अनुभव और शहरी महिलाओं के जीवन की पड़ताल करती है। एक्ट्रेस सैयामी तेलुगू फिल्म निमार्ता गोपीचंद मालिनी की फिल्म एसजीडीएम में भी नजर आएंगी। उन्होंने पहले डॉन सीनू, पण्डागा चेस्को, विनर, बॉडीगार्ड और क्रैक जैसी फिल्मों में भी अपने स्किल्स दिखाए हैं।