पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हरारे में आज शाम 4.30 बजे से
हरारे। विश्व विजेता भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को टी-20 श्रृंखला की शुरूआत हार के साथ करनी पड़ी। पांच मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम भारत से 1-0 से आगे है और रविवार को लगातार दूसरे दिन जिम्बाब्वे के पास श्रृंखला में अपनी बढ़त मजबूत करने का मौका है। वहीं भारत की कोशिश इस सीरीज में वापसी करने पर होगी।
यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार रविवार शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा। पिछले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया पहले मुकाबले में 13 रन से हार गई। जिम्बाब्वे की टीम ने टी20 प्रारूप में तीसरी बार भारत को हराया है, ऐसे में जाहिर है कि उनके इरादे इस समय काफी मजबूत होंगे। खास तौर पर तब जब भारतीय टीम के ऊपर इस समय विश्व विजेता का तमगा लगा हुआ है। पहले मैच में इंडिया की तरफ से रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन खास प्रदर्शन नहीं कर सके। तीनों ने मिलकर 8 रन बनाए। शुभमन गिल ने भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। श्रृंखला की शुरूआत से पहले सिकंदर रजा ने बहुत अधिक प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन टी20 प्रारूप में उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड किसी से छुपा नहीं है। शनिवार को भी उन्होंने कप्तानी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड पाने के मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। रजा ने 17 रनों की उपयोगी पारी खेलने के अलावा तीन विकेट तो लिए ही, इसके साथ ही वह मैदान में टेंडई चतारा को लगातार मार्गदर्शन देते भी दिखाई दिए। चतारा ने भी भारत के तीन विकेट चटकाए। बेनेट ने पिछले 10 मुकाबलों में 248 रन बनाए हैं। रजा ने पिछले 9 मैच में 190 रन बनाए हैं। मुजारबानी ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं। पहले मैच में भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने सिर्फ 13 रन देते हुए दो मेडन ओवर भी डाले और 4 विकेट लिए। हरारे की पिच को देखते हुए एक बार फिर बिश्नोई भारतीयटीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट: हरारे में अब तक 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। जिसमें अब तक 23 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 53.7% है। हरारे की पिच दोनों बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं।
यशस्वी, संजू, दुबे तीसरे टी-20 से टीम में होंगे शामिल
इस दौरे में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे। ये तीनों खिलाड़ी सीरीज के शुरूआती 2 मैच नहीं खेलेंगे। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में फंस गए थे, जो गुरुवार स्वदेश लौटे हैं। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 से यह 3 खिलाड़ी भारतीय टीम से जुड़ेगें। पहले दो टी-20 के लिए ओपनर साई सुदर्शन, विकेटकीपर जितेश शर्मा और पेसर हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के लिए चुना गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा।