मुकेश खेड़े – नगर पालिका बड़वाह द्वारा अभियान चलाकर होम कम्पोस्टिंग के बारे में समझाया गया रहवासी संघ को कम्पोस्टिंग विधि के पम्पलेट वितरित किये गए।
नगर पालिक द्वारा रहवासियों को किचन वेस्ट से कंपोस्ट खाद बनाने की प्रकिया के बारे में जानकारी दी गई साथ ही ऊक्त खाद का उपयोग अपने घर – ऑफिस बगीचे आदि में किया जा सकता है एवं कार्यक्रम के बाद कंवर कालोनी स्थिति बगीचे में कपोस्ट खाद को पेड़ पौधों में डाला गया। ऊक्त कार्य नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक,स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते, के मार्गदर्शन में किया गया। जिसे नगर पालिका के स्वच्छ्ता सलाहकार निखिल वर्मा,विरेश प्रजापत,योगेंद दुलगज,अमन खान, IEC सदस्यों द्वारा किया गया।