सोनीपत। जॉर्डन के अम्मान में 22 से 30 जून तक आयोजित एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप अंडर-23 में भारतीय महिला दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडलजीतकर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। कुल दस पदकों में से 4 गोल्ड समेत 7 मेडल हरियाणा की बेटियों ने जीते हैं।
भारतीय दल के साथ गईं टीम की मुख्य प्रशिक्षक मंजीत रानी ने बताया कि वह बेहद खुश हैं। टीम की सभी पहलवानों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत टीम ने 230 अंक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी जीती। वहीं कजाकिस्तान की टीम ने 154 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और किर्गिस्तान ने 147 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय महिला कुश्ती टीम को चैम्पियन बनाने में मुख्य प्रशिक्षक व सोनीपत के गांव जुआं की बहू मंजीत रानी की अहम भूमिका रही। अपने समय की बेहतरीन खिलाड़ी मंजीत ने वर्ष 2009 में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व भी किया। तीन बार की राष्ट्रीय पदक विजेता मंजीत वर्ष 2012 से साईं केंद्र में प्रशिक्षक व भारतीय टीम के साथ हैं।