Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshSehoreशाहगंज-प्रधान मंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली तथा शक्तिशाली भारत...

शाहगंज-प्रधान मंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली तथा शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान

विजय सोनी शाहगंज- केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में 25 करोड रुपए से अधिक के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। श्री चौहान ने कहा कि किसानों, गरीबों, बहनों और युवाओं के बेहतरी के लिए सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाना है और उत्पादन की लागत कम करना है। किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाना है। यदि प्राकृतिक आपदा आ जाए तो उसकी भरपाई भी करना है, उन्होंने कहा की खेती का विविधीकरण करना है। कृषि के क्षेत्र में नई पद्धतियां अपनानी है , ताकि किसानों को खेती से अधिक से अधिक आमदनी हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी तेजी से काम करना है।

गांव के विकास और कल्याण के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा। कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर बहन को लखपति दीदी बनाना है, इस दिशा में भी तेजी से काम करेंगे। यह काम भी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुझे सौंपा है । मैं तेजी से इस अभियान पर भी काम करूंगा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि जिस विश्वास के साथ आपने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, मैं आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा । इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री चौहान ने 25 करोड रुपए से अधिक की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में कुल 15 करोड 17 लाख 27 हजार की परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। उन्होंने बुधनी के जैत में 5 करोड 8 लाख 94 हजार की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय हाईस्कूल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने बुधनी के बकतरा में 7 करोड 23 लाख 33 हजार लागत के शासकीय हाईस्कूल का निर्माण कार्य (भवन) का, बुधनी के नॉनभेट में 65 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र, बुधनी के ग्राम पंचायत डोबी में 1 करोड 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य एवं ग्राम बकतरा के 1 करोड 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार कुल 9 करोड 22 लाख 62 हजार की लागत निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बुधनी में 1 करोड 15 लाख 5 हजार लागत के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम-शाहगंज में 2 करोड 70 लाख की लागत के घाट तथा संरक्षण निर्माण कार्य का, 4 करोड 66 लाख 12 हजार की लागत वाले बुधनी के नारायणपुरा से होलीपुरा टप्पर 3.50 किमी मार्ग का, बुधनी के ग्राम चीकली में 33 लाख की लागत वाले सी०सी० रोड का एवं बुधनी के ग्राम जवाहरखेड़ा में 38 लाख की लागत से निर्मित आंतरिक सड़क का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री ने संभावित लखपति बहनों से की चर्चा माननीय केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विकासखंड की संभावित लखपति बहनों से चर्चा की और उनकी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा बहनों से वर्तमान आय और आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई। लखपति दीदी इनीशिएटिव कार्यक्रम अंतर्गत संभावित लखपति दीदी का लोकोस मोबाइल एप पर प्रशिक्षित लखपति दीदी सीआरपी प्रियंका नामदेव के माध्यम से सर्वे का शुभारंभ किया। जिसमे ग्राम निमटोन के संगम आजीविका समूह की तुलसी दीदी की जानकारी एप्प पर डाली गई । कृषि मंत्री श्री चौहान ने ग्राम जैत में की मां नर्मदा की पूजा अर्चना केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जैत में खेड़ापति मंदिर तथा मां नर्मदा की पूजा अर्चना की एवं देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की उन्होंने जैत में बनने वाले हाई स्कूल भवन का शिलान्यास किया। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने ग्राम जैत में नर्मदा घाट का निरीक्षण किया और घाट निर्माण कार्य के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह से जानकारी ली। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान का भव्य एवं आत्मीय स्वागत केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ग्रह ग्राम जैत पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। कृषि मंत्री श्री चौहान ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात शाहगंज में रोड़ शो के दौरान लोग केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान का स्वागत करने के लिए आतुर दिखे और रोड़ शो के दौरान पुष्प वर्षा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments