Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshRajgarhजीरापुर - भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन ।

जीरापुर – भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन ।

जीरापुर – शुक्रवार को भारतीय किसान संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड को ज्ञापन देकर मांगो का निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन में किसानों ने बताया की जीरापुर तहसील से निकलने वाले एनएच 752 बी व एनएच 752 सी नेशनल हाईवे पर जीरापुर बायपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के किसानों की कृषि भूमि,कुआ,गोदाम,डेरी फार्म स्ट्राक्चर प्रभावित हुए हैं सम्पूर्ण राजगढ जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का मुआवजा प्रथम 300 वर्ग मीटर भूमि का निकाय में प्रचलित कलेक्टर गाइड लाइन के स्केप के अनुसार बाजार मूल्य और बाकी का कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार बाजार मूल्य जोडकर दिया गया है।


परंतु जीरापुर के किसानो की कृषि भूमि की गाइड लाइन अनुसार अवार्ड पारित कर मुआवजा दिया गया है जो न्याय संगत नही है क्योंकि यहा के किसान अपनी कृषि भूमि का प्रथम 300 मीटर भूमि का आवासीय एंव व्यवसायिक दर से स्टाम्प शुल्क चुकाते हैं किसानों ने मुआवजा राशि का पुनर्निर्धारण करने की मांग की गई है।साथ ही ज्ञापन में बताया की कुंडालिया डेम के कारण तहसील में सिंचाई का रकबा बडा है परंतु किसान नील गाय,जंगली सूअर बंदर,हिरण आदी जानवरो से परेशानी का सामना कर रहे हैं

जो फसलो को नुक़सान पहुंचा रहे हैं फसलो की सुरक्षा के लिए खेतों पर तार जाली के 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान प्रदान किया जाये। सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने तहसील कार्यालय में जमा होकर ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर बद्रीलाल गूर्जर, शिवनारायण दांगी, कमलसिंह चौहान, दिलिप सिह चौहान,मनोहर पंवार, सत्यनारायण दांगी, बद्रीलाल दांगी, हनुमान जोशी ,लखन ,अशोक , रामेश्वर , कमल सहित जीरापुर के प्रभावित किसान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments