‘हंगामा’, ‘धूम’, ‘दीवाने हुए पागल’ और ‘फिर हेरा-फेरी’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस रिमी सेन 13 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टेस ने इंडस्ट्री से दूर रहने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वो लगातार कॉमेडी फिल्में कर के थक गई थी। रिमी ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं तब तक काम नहीं मिला। रिमी ने कहा, मैं कॉमेडी फिल्में कर-करके थक गई थी। मेरे लिए ज्यादा रोल नहीं हुआ करते थे।
इस तरह की फिल्मों में मेरा सिर्फ फर्नीचर का रोल होता था। वहीं ‘हंगामा’ और ‘जॉनी गद्दार’ जैसी कुछ फिल्मों में मेरा अच्छा रोल था तो उसमें ‘जॉनी गद्दार’ चली। मैं वैसा ही काम करना चाहती थी। कभी सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं रिमी ने बताया कि वो इन एक्टर्स के भी संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ह्यमैं किसी से मदद नहीं मांग सकती। इंडस्ट्री में जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं, मदद नहीं मिलती है। दूसरे लोग अपना फायदा क्यों नहीं देखेंगे? कोई किसी की मदद करने के लिए क्यों आगे आएगा? रिमी सेन ने आगे कहा कि वह खुद की मार्केटिंग करने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं थीं। वो बोलीं- इस इंडस्ट्री में कुछ ना कुछ दांव लगाना पड़ता है। टैलेंट बाद में आता है। आपको पहले पता होना चाहिए कि लोगों को कैसे संभालना है? वर्ना आपका टैलेंट पड़ा रहेगा स्टोर रूम में। मेरा भी पड़ा रहा क्योंकि खुद का पीआर करना नहीं आता था। रिमी आखिरी बार साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक्यू’ और नाना पाटेकर स्टारर ‘शार्गिद’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2016 में फिल्म ‘बुधिया सिंह’ प्रोड्यूस की पर वो भी नहीं चली।